BREAKING: गौ तस्करी में नया नाम, टीएमसी नेता को सीबीआई ने किया तलब

अब सीबीआई (cbi) ने उन्हें समन भेजा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस तृणमूल नेता (tmc leader) को कल पेश होने का आदेश भेजा है। 

author-image
Sneha Singh
05 Sep 2023
cow smuggling

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गौ तस्करी मामले (cow smuggling case) की जांच में एक और नाम जुड़ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को शक्तिगढ़ (Shaktigarh) में नाश्ते की मेज पर तृणमूल नेता कृपामय घोष अणुव्रत मंडल (anubrata mondal) के साथ थे। अब सीबीआई (cbi) ने उन्हें समन भेजा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस तृणमूल नेता (tmc leader) को कल पेश होने का आदेश भेजा है।