सोनारपुर में हुआ था नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म : Shubhendu

रविवार को सोनारपुर (Sonarpur) में भाजपा (BJP) की एक जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने बताया

author-image
Kalyani Mandal
New Update
netaji born

स्टाफ रिपोर्टर,  एएनएम न्यूज़:  रविवार को सोनारपुर (Sonarpur) में भाजपा (BJP) की एक जनसभा (public meeting) को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) का जन्म दक्षिण 24-परगना के सोनारपुर में हुआ था, तब तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अधिकारी पर इतिहास को विकृत करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। अधिकारी को तृणमूल द्वारा ट्वीट किए गए 23-सेकंड के लंबे वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है “जानते हो सोनारपुर की मिट्टी किसके लिए प्रसिद्ध है? नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए। यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मस्थली है। हमें गर्व महसूस होता है। यदि हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस को शारीरिक रूप से पा सकते, तो वे पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए होते।”