Vande Bharat Express : नरेंद्र मोदी ने दिखाई वर्चुअली हरी झंडी

न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) को गुवाहाटी (Guwahati) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को वर्चुअली हरी झंडी (green flag) दिखाई प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bande bharat guahati

स्टाफ रिपोर्टर,  एएनएम न्यूज़: न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) को गुवाहाटी (Guwahati) से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को वर्चुअली हरी झंडी (green flag) दिखाई प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)। उन्होंने बताया कि ये नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा बंगाल और असम के बीच संबंधों को मजबूत करेगी । पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देगी। गुवाहाटी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। साढ़े पांच घंटे में 411 किमी की दूरी तय करेगी। मोदी ने बताया  “हम पूर्वोत्तर में ट्रेन कनेक्टिविटी में सुधार के लिए काम कर रहे हैं और इस क्षेत्र के लिए बजटीय आवंटन में काफी वृद्धि हुई है। यह असम और बंगाल के बीच संबंधों को मजबूत करेगा और यात्रा को आसान बनाएगा। छात्र ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकते हैं, जो पर्यटन और व्यावसायिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने में भी योगदान देगा ।”