Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/F6MN7jjwcpBqae42y71a.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिधाननगर नॉर्थ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने साल्ट लेक स्थित एक घर से 1 करोड़ रुपये के सोने के गहने चुराने के आरोप में देखभाल करने वाली पिउ हाजरा और उसकी मां रूपा घोष को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस चोरी किये गए करीब 40 लाख रुपये के आभूषण पहले ही बरामद कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक साल्ट लेक बीसी ब्लॉक निवासी अनीशा डे ने 26 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके एक कमरे में अलमारी की तिजोरी से उनके सारे सोने और अन्य गहने गायब थे।