Weather: मॉनसून पहुंचा कोलकाता

शहर में मॉनसून (monsoon) पहुंच ने से दिन में ही झमाझम बारिश(rain) हुई, जिससे भीषण गर्मी (scorching heat) जैसे हालात से राहत मिली। अलीपुर (Alipore)मौसम कार्यालय के मुताबिक, इसके 48 घंटों में शेष दक्षिण बंगाल (South Bengal) में फैलने की संभावना है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
monsoon rain

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शहर में मॉनसून (monsoon) पहुंच ने से दिन में ही झमाझम बारिश(rain) हुई, जिससे भीषण गर्मी (scorching heat) जैसे हालात से राहत मिली। अलीपुर (Alipore)मौसम कार्यालय के मुताबिक, इसके 48 घंटों में शेष दक्षिण बंगाल (South Bengal) में फैलने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, मानसून ने उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, हुगली, पूर्वी बर्दवान और कोलकाता के कुछ हिस्सों को कवर किया है। अगले 48 घंटों के दौरान "गांगेय पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों" पर आगे बढ़ा। बुलेटिन में बताया गया है कि भारी और बेहद भारी बारिश उत्तर बंगाल में जारी रहने की संभावना है।