New Update
/anm-hindi/media/media_files/YWWuzT3Z8IGfdKp744x6.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल पर कार्शियांग में वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने मॉडल के साथ उपस्थित हुए। हैदरपाड़ा बुद्ध भारती हाई स्कूल के छात्र वहां उपस्थित हुए। हैदरपाड़ा बुद्ध भारती हाई स्कूल के छात्रों ने इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर एक मॉडल तैयार किया।