Suicide News: शादी के 9 महीने बाद विवाहिता ने किया सुसाइड

पीहर पक्ष ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है। पति का दूसरी युवती से अवैध संबंध होना भी सामने आ रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
suicide56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शादी के 9 महीने बाद विवाहिता ने सुसाइड (Suicide) कर लिया। पीहर पक्ष ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है। पति का दूसरी युवती से अवैध संबंध होना भी सामने आ रहा है। मृतका की मां ने सीकर के बलारां थाने (Balaran police station) में मामला दर्ज करवाया है।