New Update
/anm-hindi/media/media_files/FjA1sfPauGUWykn3ppc3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शादी के 9 महीने बाद विवाहिता ने सुसाइड (Suicide) कर लिया। पीहर पक्ष ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने और हत्या का आरोप लगाया है। पति का दूसरी युवती से अवैध संबंध होना भी सामने आ रहा है। मृतका की मां ने सीकर के बलारां थाने (Balaran police station) में मामला दर्ज करवाया है।