नेपाल में गिरफ्तार माओवादी नेता

माओवादी उग्रवाद (Maoist insurgency) पर भारत (india) की कार्रवाई के लिए एक बड़ी सफलता में नेता दिनेश गोप (Dinesh Gope) को नेपाल(Nepal) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने गिरफ्तार (arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest mao

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : माओवादी उग्रवाद (Maoist insurgency) पर भारत (india) की कार्रवाई के लिए एक बड़ी सफलता में नेता दिनेश गोप (Dinesh Gope) को नेपाल(Nepal) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने गिरफ्तार (arrest) किया है। सूत्रों के मुताबिक, नेता गोप तीन राज्यों में 100 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था। इसमें उल्लेख किया गया है कि गोप को नेपाल में गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले 13 महीनों से एक सिख व्यक्ति के रूप में एक ढाबा चला रहा था।  रिपोर्ट के मुताबिक, गोप ने हिमालय से घिरे देश में अपनी पहचान छिपाने के लिए पगड़ी पहनकर अपनी पहचान छिपाई थी।