New Update
/anm-hindi/media/media_files/6kR2DSWDEKb0lAJwoMHB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम विभाग (weather department) ने आज राज्य के पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग(Darjeeling) और कलिम्पोंग (Kalimpong) में अगले तीन से चार दिनों तक लू (Lu) चलने का पूर्वानुमान जताया है। हिमालयी राज्य सिक्किम (Sikkim) में भी लू की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है। सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। पश्चिम बंगाल(West Bengal) में कई स्थानों पर दिन और रात का तापमान औसत से काफी अधिक रहा और कोलकाता(Kolkata) में आज सुबह न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।
/anm-hindi/media/post_attachments/b6694444-59c.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)