/anm-hindi/media/media_files/9XC8xZpfJ6eeE0JzCj9L.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: एगरा ब्लास्ट के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जा रही है। वह वहां मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंग। राज्य सरकार ने इस मामले में आर्थिक मुआवजे की घोषणा की थी। राज्य के विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी ने उस पर तंज कसा। इस बार नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एगरा दौरे पर हमला बोल। दावा किया कि भानु बाग मुख्यमंत्री की संपत्ति है। ममता भानू बाग के श्राद्ध में भोजन करने जा रही है।