New Update
/anm-hindi/media/media_files/nHctAQyI4ycvScGHs9hG.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रपति भवन के कल्चरल हाॅल में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक चल रही है। बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के अलावा इंडिया गुट की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं।
जानकारी के अनुसार बैठक में ममता ने अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मुझे बैठक में बोलने नहीं दिया जाता। ये कैसे चल सकता है? सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है। मैंने कहा कि आपको राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी कि मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया। मुझसे पहले के सीएम ने 10-20 मिनट तक अपनी बात रखी। विपक्ष में से मैं अकेली थी जो इस बैठक में भाग ले रही थी लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। यह सिर्फ बंगाल का ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है।