/anm-hindi/media/media_files/ZCuQvcJ39uR1IZXEzADf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और फिर हत्या की घटना पर महुआ मोइत्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। महुआ मोइत्रा ने कोलकाता की घटना पर चार मिनट का वीडियो साझा किया है। इसमें महुआ मोइत्रा ने कहा है कि हम इस दुखद घटना के पीड़ितों के साथ हैं। इसके साथ ही सड़कों पर जो भय फैलाया जा रहा है। उसके खिलाफ एकजुट हैं। महुआ मोइत्रा ने अपने बयान में इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाए कदमों का समर्थन किया है और कहा कि इस घटना को लेकर जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी वह सीएम ने की थी। मोइत्रा ने कहा कि इस घटना के बाद लापता लेडीज और गूंगी गुड़िया कहकर राजनीतिक नैरेटिव सेट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के नैरेटिव पहले भी सामने आए है। इस बार भी हम इन नैरेटिव से लड़ेंगे।
We are in total solidarity with the outpouring of real grief and fear on the streets . But it is necessary to separate facts from false propaganda. @MamataOfficialpic.twitter.com/WLI5n908sg
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 15, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)