New Update
/anm-hindi/media/media_files/gUym6wkiO48EibG0YbHg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : संदेशखाली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब हिंसाग्रस्त इलाके की स्थानीय महिलाएं अपने घरों से निकलकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हैं।
मीडिया से बात करते हुए एक महिला ने कहा, "हम शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। यहां सड़कें अच्छी नहीं हैं, नलों से पानी की आपूर्ति नहीं होती, बिजली के खंभे बेकार हैं... हम डर में जी रहे हैं। हम शेख शाहजहां और गुंडों से डरते हैं...क्या एक आदमी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता? अब कई दिन हो गए हैं। हम चाहते हैं कि उसे सजा मिले, उसे फांसी हो।"
#WATCH | Sandeshkhali, West Bengal | Local women approach Police officials to file complaint against TMC leader Sheikh Shahjahan. pic.twitter.com/Pd2BCoMTcv
— ANI (@ANI) February 28, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)