New Update
/anm-hindi/media/media_files/q3BLEhsdFxEsdEJ17AD5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 'पुष्पा द राइज' फिल्म का डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला' काफी मशहूर हुआ। इस फिल्मी डायलॉग पर सोशल मीडिया पर अनगिनत रील्स और वीडियो बने। इस फिल्म का हीरो पुष्पा भले ही अपने आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए ये डायलॉग कहता है मगर आज के समय कई ऐसे अपराधी हैं जो जुर्म करके यह डायलॉग दोहरा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक अपराधी ने अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने इस डायलॉग को दोहराया है। अपराधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चलिए देखे ये वीडियो
बंगाल में अपराधी की भाषा सुनिए,", मुझे चोर न बोलो मैं छीनने वाला हूं छीनकर खाने वाला हूं पुष्पा झुकेगा नहीं।" pic.twitter.com/3TXYm0b9yo
— piyush kumar (@piyushk51868979) September 26, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)