Kolkata: अंडरवॉटर ड्रोन और कैम की तलाश में कोलकाता पुलिस

कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने पानी के भीतर कैमरे (cameras) और ड्रोन (drone) की तलाश कर रही है। उन्हें हुगली(hooghly) और अन्य स्थानीय जल निकायों(local water bodies) में लापता शवों को ट्रैक (track) करने में मदद कर सके

author-image
Kalyani Mandal
New Update
underwater drone

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने पानी के भीतर कैमरे (cameras) और ड्रोन (drone) की तलाश कर रही है। उन्हें हुगली(hooghly) और अन्य स्थानीय जल निकायों(local water bodies) में लापता शवों को ट्रैक (track) करने में मदद कर सके और उपकरण खरीदने से पहले परीक्षण करेगी। पुलिस ने बताया कि ड्रोन या कैमरा उन स्थानों पर शवों का पता लगाने में उपयोगी होगा जहां गोताखोरों तक पहुंचना मुश्किल है और शाम ढलने के बाद या खराब मौसम होने पर भी इनका उपयोग किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस साल की शुरुआत में जब पुलिस तिलजला के एक युवक के शव की तलाश कर रही थी, जिसकी हत्या उसके दोस्तों नेकर दी थी, तब पुलिस को ऐसे ड्रोन की जरूरत महसूस हुई।