स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकाता(Kolkata) के 45 नंबर गणेश चंद्र एवेन्यू की पांच मंजिला इमारत में लगी आग(fire)। ये आग चार घंटे बाद बुझी है। देर शाम तक कूलिंग का काम चलता रहा है। घटना में एक अग्निशमन कर्मी (firefighters) के घायल (injured) होने की खबर है। पुलिस (police) सूत्रों के अनुसार इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग की लपटें और धुएं का गुब्बार निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग (fire department) को सूचना दी थी। अग्निशमन की 11 गाड़ियों को मौके पर लाया गया। दोपहर में आग पर काबू पाया गया। कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/6f5ec6df-d5c.jpg)