"मैं खुद एक वकील हूं".....ज्योतिप्रिय मल्लिक!

ज्योतिप्रिय मल्लिक ने वर्चुअल सुनवाई में जज से बात किया। वही ज्योतिप्रिय ने कहा, 'मैं खुद एक वकील हूं।' जज ने जवाब दिया, 'तो फिर आप निश्चित रूप से कानून को समझते हैं।'

author-image
Sneha Singh
16 Nov 2023
lawyer

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भी वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Jyotipriya Mallik) ने जमानत के लिए आवेदन नहीं दिया। बेटे की बीमारी के कारण ज्योतिप्रिय मल्लिक आज कोर्ट में पेश नहीं हो सके। इसलिए उन्हें वर्चुअली (virtually) पेश किया गया। ज्योतिप्रिय मल्लिक ने वर्चुअल सुनवाई में जज से बात किया। वही ज्योतिप्रिय ने कहा, 'मैं खुद एक वकील हूं।' जज ने जवाब दिया, 'तो फिर आप निश्चित रूप से कानून को समझते हैं।'