New Update
/anm-hindi/media/media_files/MeWCMQjNZ3hmCLLaMlWX.jpg)
Ink and water thrown on ballot papers
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के परिणाम ( Panchayat election result 2023) घोषितकी जा रही है। सुबह आठ बजे से पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। कूचबिहार (Coochbehar) के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार ने मतपत्रों (ballot papers) पर स्याही और पानी फेंक दिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया। pic.twitter.com/fGlvLdqENu
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)