हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस : अगले आठ दिनों के बिक चुके हैं टिकट

पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) आज हावड़ा से पुरी के बीच अपनी पहली व्यावसायिक सेवा (first business service) शुरू करेगी। अगले आठ दिनों के टिकट बिक चुके हैं।

author-image
Kalyani Mandal
20 May 2023
हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस : अगले आठ दिनों के बिक चुके हैं टिकट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) आज हावड़ा से पुरी के बीच अपनी पहली व्यावसायिक सेवा (first business service) शुरू करेगी। अगले आठ दिनों के टिकट बिक चुके हैं। बुधवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Puri Vande Bharat Express), कोडनेम ट्रेन 18 के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू की। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर पुरी से सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुवार शाम तक, 1,128 सीटों के सभी टिकट (all tickets)अगले रविवार तक बुक हो चुके थे। ट्रेन गुरुवार को नहीं चलती है। आदित्य कुमार चौधरी, सीपीआरओ, दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने बताया "प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है, और पहला व्यावसायिक रन अभी शुरू भी नहीं हुआ है। यह सबसे अधिक मांग वाले मार्गों में से एक पर इस ट्रेन की लोकप्रियता के बारे में बताता है।“