बड़े हादसे से बच गई हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस

बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Express) ट्रेन की कपलिंग (coupling) खुल जाने के कारण आखिर के दो डिब्बे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नेकुरसेनी स्टेशन पर चलती ट्रेन से अलग हो गए।

author-image
Kalyani Mandal
21 May 2023
बड़े हादसे से बच गई हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Express) ट्रेन की कपलिंग (coupling) खुल जाने के कारण आखिर के दो डिब्बे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नेकुरसेनी स्टेशन पर चलती ट्रेन से अलग हो गए। इस हादसे में दोनों डिब्बों को छोड़ कर ट्रेन कुछ आगे बढ़ गई और  झटके से नींद टूटने पर यात्रियों में आतंक (panic) फैल गया। ट्रेन के गार्ड (guard) ने फौरन उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और खड़गपुर मंडल के इंजीनियर तुरंत मौके पर पहुंच गए और रात से ही ट्रेन के कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू हो गया।