New Update
/anm-hindi/media/media_files/VwBL9FDBmstjPPTtmedh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी 24 परगना (North 24 Parganas) जिले में पति द्वारा महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बागदा थाना क्षेत्र (Bagda police station) के हेलेंचा इलाके की है। पुलिस ने बताया SSKM सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉ. अरिंदम बाला रविवार सुबह पुलिस (police) थाने पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस उसके घर पहुंची, तब उसे बाला की 25 वर्षीय पत्नी रत्नातम का खून से लथपथ शव मिला। रत्नातम के पिता राजीव कुमार डे की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद अरिंदम को गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। दोनों
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)