यहाँ महिलाओं को फ्री बस राइड

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने चुनावी घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी दोहराईं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
free bus ride

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने चुनावी घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी दोहराईं। गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वादा किया गया है, गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को दो हजार रुपए तथा अन्न भाग्य में दस किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है। 

घोषणापत्र में कहा गया है कि युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन - तीन हजार रुपए तथा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़ - डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे। घोषणापत्र में कहा गया है कि शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।