सीबीआई-ईडी के चाय का टेस्ट!

इस बिच बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने कहा, 'सीबीआई और ईडी के चाय का टेस्ट बहुत अच्छा है। एक बार पिने से ही बार-बार पिने का मन करेगा। जाइये घूम के आइये।    

author-image
Sneha Singh
New Update
tea test

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईडी (ED) ने कल फिर से तृणमूल (TMC) के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को तलब किया है। इस बिच बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) ने कहा, 'सीबीआई और ईडी के चाय का टेस्ट बहुत अच्छा है। एक बार पिने से ही बार-बार पिने का मन करेगा। जाइये घूम के आइये।