Big News: अनुब्रत मंडल को और 3-4 साल की जेल

गौ तस्करी (Cow Smuggling) के मामले में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को कोई खतरा नहीं है। वह पहले से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में है।

New Update
Anubrata Mondal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गौ तस्करी (Cow Smuggling) के मामले में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) को कोई खतरा नहीं है। वह पहले से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में है। इस बार बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mondal) को भी इसी जेल में भेजा गया है। बेटी की गिरफ्तारी की खबर पाकर अनुब्रत मंडल टूट गया है। अनुब्रत मंडल ने दावा किया कि लड़की की गिरफ्तारी अन्यायपूर्ण है न कि बहादुरी का कार्य। इस बार बीरभूम इस नेता के लिए एक बड़ी अपडेट लेकर आया है। मालूम हो कि अनुब्रत मंडल को और 3-4 साल तिहाड़ जेल में रहना पड़ सकता है। ईडी (ED) के एक वकील ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में ऐसा दावा किया है।