West Bengal: अजय नदी में पत्थर लदा डंपर फंसा

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के विद बिहार अंचल के शिवपुर और बीरभूम जिले के इलम- बाजार के जयदेव के मध्य अजय नदी में मौजूद अस्थाई सेतु के निर्माण कार्य हेतु पत्थर लेकर आया एक डंपर नदी में आधा फंस गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
ajay river

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के विद बिहार अंचल के शिवपुर और बीरभूम जिले के इलम- बाजार के जयदेव के मध्य अजय नदी में मौजूद अस्थाई सेतु के निर्माण कार्य हेतु पत्थर लेकर आया एक डंपर नदी में आधा फंस गया। किसी तरह डंपर का चालक और खलासी जान बचाकर नदी से तैर कर बाहर निकले। इस बीच अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ही यह हादसा हुआ। बताया जाता है की हाल ही में अजय नदी पर बना अस्थाई सेतु नदी में बढ़े जलस्तर और तेज प्रवाह के कारण टूट गया था।