New Update
/anm-hindi/media/media_files/91IJNJia46wwty83XVfJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में बेटी अपनी मां की लाश के साथ पांच दिनों तक बैठी रही। जब बदबू फैली तो लोग पुलिस (police) को जानकारी दी और मृत मां के शव को हटाया गया। यह घटना रविवार को जलपाईगुड़ी शहर के कॉलेजपाड़ा (Collegepada) इलाके में घटी। मृत महिला का नाम अंजलि कर्मकार है। आरोप है कि उनकी बेटी अनिंदिता कर्मकार ने अपनी मां के शव को कई दिनों तक घर में रखा था। बताया जा रहा है कि बेटी अनिंदिता मासनिक रूप से बीमार हैं। सूत्र के मुताबिक एक साल पहले भी इस घर में इसी तरह की घटना घटी थी। पति की मौत के बाद पत्नी और बेटी शव का इंतजार कर रही थीं। एक ही परिवार में एक तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। पिता के शव के पास भी बैठी रही थी मां और बेटी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)