दक्षिण दिनाजपुर जिला पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा

 पिछले कुछ दिनों से मौसम कार्यालय (weather office) ने पूरे उत्तर बंगाल में भारी और मध्यम बारिश की सूचना दी थी । उत्तर बंगाल में लगातार बारिश भविष्यवाणी को सच साबित कर रही है। साथ-साथ दक्षिण दिनाजपुर (South Dinajpur)

author-image
Kalyani Mandal
New Update
flood dinajpur

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज :  पिछले कुछ दिनों से मौसम कार्यालय (weather office) ने पूरे उत्तर बंगाल में भारी और मध्यम बारिश की सूचना दी थी । उत्तर बंगाल में लगातार बारिश भविष्यवाणी को सच साबित कर रही है। साथ-साथ दक्षिण दिनाजपुर (South Dinajpur) जिले में भी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार से पूरे दक्षिण दिनाजपुर जिले में बारिश (rain) शुरू हो गयी है। रुक-रुक कर पूरी रात बारिश हो रही है । रविवार की सुबह और रात से हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है और घरों में भी पानी घुसने लगा है। नदी किनारे के निवासियों की तो रात की नींद उड़ गयी है और कहने की जरूरत नहीं है कि 2017 दक्षिण दिनाजपुर जिला भीषण बाढ़ (flood) की स्थिति को बढ़ावा दे रहा है।