New Update
/anm-hindi/media/media_files/UxKOm7Ncb67iozJ9xtWK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के पास एक संदिग्ध बैग मिला तो दूसरी तरफ उत्तर 24 परगना के भाटपारा नगर पालिका में वार्ड नंबर 12 के एक घर में कच्चा बम मिला।
भाटपाड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है। बम डिस्पोजल स्कॉड को घटनास्थल पर बुलाया गया है।
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Bhatpara Police and Bomb Disposal squad take the crude bombs, that were found in a house in Ward No. 12 of Bhatpara Municipality, with them for disposal. pic.twitter.com/fgpYTFh1ns
— ANI (@ANI) September 12, 2024