BREAKING: हत्या! CPM नेता गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल नेता की हत्या की एफआईआर (FIR) में इस सीपीएम नेता का नाम था। साथ ही मोबाइल फोन के टावर लोकेशन (tower location) को ट्रैक कर जब्त कर लिया गया। 

author-image
Sneha Singh
16 Nov 2023
New Update
cpm

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जयनगर में तृणमूल नेता सैफुद्दीन लश्कर (Saifuddin Lashkar) की हत्या के 72 घंटे बाद सीपीएम (CPM) नेता गिरफ्तार। पुलिस ने अनीसुर लश्कर को रानाघाट (Ranaghat) से गिरफ्तार (arrested) किया है। बताया जा रहा है कि 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल नेता की हत्या की एफआईआर (FIR) में इस सीपीएम नेता का नाम था। साथ ही मोबाइल फोन के टावर लोकेशन (tower location) को ट्रैक कर जब्त कर लिया गया।