New Update
/anm-hindi/media/media_files/7sJysvsZEGyjrjc1WblZ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार (9 जून) को घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी पंचायत चुनाव CPIM के साथ गठबंधन में लड़ेगी। चौधरी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आठ जुलाई को होने वाले चुनाव में सीपीआईएम के साथ पूरा सहयोग करने को कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और सीपीआईएम पंचायत चुनाव मिलकर लड़ेंगी। हमने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस मामले में सीपीआईएम को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए पहले ही कह दिया है।’’ चौधरी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली की करीब 75,000 सीट पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 जून तक चलेगी।