New Update
/anm-hindi/media/media_files/NIRNMFn3i3JCq8WylOfT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल सीआईडी (CID) ने पूर्वी मिदनापुर के एगरा में एगरा ब्लास्ट की घटना में पहली गिरफ्तारी की। मुख्य आरोपी भानू बाग, उसके बेटे और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री के मालिक भानु बाग को ओडिशा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक, एगरा की उस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद वह उड़ीसा भाग गया था। गौरतलब है कि एगरा के खादीकुल गांव में पिछले मंगलवार को सट्टे की अवैध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।