स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने बताया कि उनकी निडर देशभक्ति सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। बिरसा मुंडा की 9 जून 1900 को रांची के पुराने केंद्रीय कारागार में मृत्यु हुई थी। बनर्जी ने एक्स पर लिखा, मैं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। उनकी निडर देशभक्ति, अन्याय के खिलाफ खड़े होने की मानसिक शक्ति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
/anm-hindi/media/post_attachments/06c8d00f82cef175689b0880f9554e1433d3fd71cc70b3165a1c724e5a5c6287.png)