Mamta Banerjee : विपक्षी दलों की दूसरे दौर की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने पूछा ये सवाल

ममता बनर्जी ने खुलासा किया है कि अब से विपक्षी दलों की ओर से कोई भी सभा या कोई भी प्रचार कार्यक्रम 'भारत' गठबंधन की छत्रछाया में आयोजित किया जाएगा। इस बीच विपक्षी दलों की तीसरी बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mamta banerjee 256

Mamta Banerjee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में विपक्षी दलों की दूसरे दौर की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मीडिया से बात की । इस मौके पर उन्होंने पूछा, 'क्या एनडीए भारत को चुनौती दे सकता है?', 'क्या बीजेपी भारत को चुनौती दे सकती है?' बेंगलुरु बैठक में भाग लेने वाले 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA)' नाम दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि अगला लोकसभा चुनाव 'भारत' जीतेगा और बीजेपी हारेगी। ममता बनर्जी ने खुलासा किया है कि अब से विपक्षी दलों की ओर से कोई भी सभा या कोई भी प्रचार कार्यक्रम 'भारत' गठबंधन की छत्रछाया में आयोजित किया जाएगा। इस बीच विपक्षी दलों की तीसरी बैठक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होगी। हालांकि, तारीख जल्द ही सामने आ जाएगी।