राज्य भर में CBI की छापेमारी, दो गिरफ्तार

कल शाम से ही सर्च ऑपरेशन (Search operation) शुरू हो गया है। यह आज भी जारी है। कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी और उलुबेरिया समेत करीब 50 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
cbi raid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फर्जी पासपोर्ट (fake passport) मामले में सुबह से ही सीबीआई (CBI) सक्रिय है फर्जी पासपोर्ट घोटाले का पता लगाने के लिए राज्य भर में सीबीआई की छापेमारी चल रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) और सिक्किम (Sikkim) में फर्जी पासपोर्ट का गोरख धंधा काफी समय से चल रहा है। कल शाम से ही सर्च ऑपरेशन (Search operation) शुरू हो गया है। यह आज भी जारी है। कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी और उलुबेरिया समेत करीब 50 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) के एक वरिष्ठ अधीक्षक और एक मध्यस्थ को गिरफ्तार (arrested) किया गया है।