कोलकाता में बड़े रैकेट का पर्दाफाश, महिला सहित 7 ग‍िरफ्तार

कोलकाता (kolkata) के रास्ते विदेशों में 4500 करोड़ रुपए अवैध रूप से भेजे जाने को लेकर कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने सात लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
KolkataHawalaarrest

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोलकाता (kolkata) के रास्ते विदेशों में 4500 करोड़ रुपए अवैध रूप से भेजे जाने को लेकर कोलकाता पुलिस (kolkata police) ने सात लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। रैकेट (racket) में शामिल एक उज्जैन की महिला सहित सात को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार (arrest) किया है। महिला दक्षिण कोलकाता के अलीपुर में एक फ्लैट में दो अन्य लोगों के साथ रहती थी। कोलकाता पुलिस की जांच में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के नाम सामने आए हैं। लालबाजार ने यह भी पता लगाया कि कोलकाता में आई इस बड़ी रकम को एक हजार से अधिक बैंक खातों के माध्यम से विदेशों में कैसे लाया गया था, पैसे के स्रोत की भी जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो सेंट्रल कोलकाता के एक सरकारी बैंक के 11 खातों से 4500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की शिकायत मिली थी। इतनी बड़ी रकम सिंगापुर, हांगकांग और चीन की कुछ कंपनियों के खातों में पहुंची है। लालबाजार उन विदेशी कंपनियों के बारे में और विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिख रहा है।