West Bengal Cyclone: बारिश-तूफान का कहर, 5 लोगों की मौत और  300 से ज्यादा घायल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले (Jalpaiguri district) में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। इस तूफान (Cyclone) के कारण काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। 

New Update
8 JALPAI GURI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी जिले (Jalpaiguri district) में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। इस तूफान (Cyclone) के कारण काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। 

इस बीच जलपाईगुड़ी के हालात को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने  चिंता जताई है। बता दे इस अचानक आए तूफान में कम से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि घायलों में 42 लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

 21rhnyuij.png

सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। तूफान की वजह से राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपाकड़ी, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

WhatsApp Image 2024-04-01 at 00.34.57.jpeg