Netaji Subhash Chandra Bose हवाई अड्डे पर शुरू हुआ विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह

कोलकाता(Kolkata) में Netaji Subhash Chandra Bose अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBI) में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (bureau of civil aviation security) ने अन्य एजेंसियों के साथ विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह (Aviation Safety Culture Week) मनाना शुरू किया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
nscbia

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता(Kolkata) में Netaji Subhash Chandra Bose अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NSCBI) में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (bureau of civil aviation security) ने अन्य एजेंसियों के साथ विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह (Aviation Safety Culture Week) मनाना शुरू किया। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के एक बयान में बताया गया है कि सुरक्षा संस्कृति सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है विमानन समुदाय के सदस्यों और यात्रियों के बीच सुरक्षा जागरूकता पैदा करना । इसमें और भी बताया  गया है कि , ''इससे उड़ान सुरक्षित हो जाएगी।'' पूरे सप्ताह जागरूकता सत्र, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पुरस्कार और मान्यता और वॉकथॉन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।