/anm-hindi/media/media_files/5dBGPN8AhakL5OiGLlvl.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुर्मी को अनुसूची जनजाति का दर्जा देने व उन्हें संविधान की आठवी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन और आद्रा रेल डिवीजन के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा हैं। आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों में दक्षिण-पूर्व रेलवे 496 ट्रेनों को रद्द कर चुकी है। इसका सबसे ज्यादा झारखंड के टाटानगर के यात्रियों को भूगतना पड़ रहा हैं। उधर रविवार को भी टाटानगर से नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, छत्तीसगढ़,गुजरात , मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वाली लंबी दूरी सहित पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। रविवार को भी रेलवे ने 95 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। वही लगातार पिछले चार दिनों से रद्द हो रही ट्रेनों से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बता दे कि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के कुसतौर और खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन के रेलवे ट्रैक को कुर्मी जाति के लोगो ने जाम कर धरने पर बैंठ गए हैं। इसके कारण हावड़ा-मुंबई और आद्रा- चांडिल-आसनसोल मार्ग पूरी तरह से प्रभावित है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)