JU: कार्यवाहक कुलपति ने बताया अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू

कार्यवाहक कुलपति (acting vice chancellor) बुद्धदेव साव ने शनिवार यानि आज बताया कि जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) ने अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
JU.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कार्यवाहक कुलपति (acting vice chancellor) बुद्धदेव साव ने शनिवार यानि आज बताया कि जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) ने अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और प्रवेश द्वारों सहित सुविधाजनक स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने संवाददाताओं से बताया, "सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। मुख्य प्रवेश द्वारों सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे।" उन्होंने यह भी बताया  कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की एक टीम भी मानव निगरानी सहित संस्थान में सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालय का दौरा (university visit)करेगी।