New Update
/anm-hindi/media/media_files/4UI1EaIOtYI5nalMJv45.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संदेखाली इलाके की जांच के पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर दौरान रेड डालने के दौरान भारी तादात में हथियार बरामद हुए हैं। आपको बताते चलें कि ED पर अटैक मामले में ये रेड डाली जा रही है। इस दौरान काफी दादाद विदेशों में बने घातक हथियार बरामद हुए हैं। संदेशखाली के आगारहाटी ग्राम पंचायत के मल्लिकपाड़ा इलाके में तृणमूल पंचायत सदस्य हाफिज़ूल खा के रिश्तेदार के घर पर सीबीआई (CBI) के 10 सदस्य की टीम पहुंची। इस घर में भारी तादाद में बम रखे हुए हैं। इसी खबर के आधार पर सीबीआई आई है। बम ढूंढ़ने के लिए खास स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)