New Update
/anm-hindi/media/media_files/k82PsyIenaRc17eYFuS0.jpg)
Ganja recovered
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ट्रेन संख्या 18006 डाउन Samaleswari Express ट्रेन से करीब 62 किलो 965 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
रेलवे पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर समलेश्वरी एक्सप्रेस के एक डिब्बे से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रेलवे पुलिस ने कहा कि उनके पास से लगभग 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों में बदशा शेख, सोनमणि लामा, सचिन मंडल, काजी मुमताज शामिल हैं, इन चारों आरोपियों को रेलवे पुलिस खड़गपुर सब-डिविजनल कोर्ट ले गई है। चारों आरोपी पूर्वी बर्दवान के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये पैकेट किसी ने दिए थे और वे उन तक पहुंचने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।