New Update
/anm-hindi/media/media_files/ukYTyry3j5iNzzh8Nsfq.jpg)
Durga Puja
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: लक्ष्मी भंडार योजना के तहत राज्य सरकार सामान्य महिलाओं को 500 रुपये और एससी/एसटी समुदाय की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दे रही है, जिससे महिलाओं को कुछ वित्तीय सहायता मिल रही है। यही कारण है कि इस बार बेलपहाड़ी की 150 महिलाओं ने इस पैसे से कुछ नया करने का फैसला किया। इस बार उन्होंने इन पैसों से गांव में पहली दुर्गा पूजा करने की योजना बनाई है।
इसके लिए उन्होंने एक कमेटी बनाकर फंड इकट्ठा किया है। बता दे 150 महिलाओं ने लक्खी भंडार से मिले पैसे से अबतक 75 हजार रुपये का फंड बनाया है। यही नहीं इलाके बच्चे भी अपनी पॉकेट मनी पूजा कमेटी को देकर पूजा के आयोजन में मदद दे रहे है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)