Durga Puja 2023: 14000 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

पंचमी से नवमी तक शिफ्ट के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हजार कर दी जायेगी। इसमें छह हजार पुलिसकर्मी ट्रैफिक विभाग के होंगे। चतुर्थी से 10 हजार पूजा वॉलंटियर को भी सड़कों पर उतारा जायेगा।

New Update
maadurga

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दुर्गोत्सव (Durga Utsav) के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) तत्पर है। महालया (Mahalaya) से ही चार हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है। पंचमी से नवमी तक शिफ्ट के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हजार कर दी जायेगी। इसमें छह हजार पुलिसकर्मी ट्रैफिक विभाग के होंगे। चतुर्थी से 10 हजार पूजा वॉलंटियर को भी सड़कों पर उतारा जायेगा।  

होम गार्ड और सिविक वॉलंटियर की भी ड्यूटी लगायी जायेगी। 18 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 82 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के अधिकारी, 230 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी लोगों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक विभाग को सामान्य रखने में तैनात रहेंगे।