New Update
/anm-hindi/media/media_files/wyTI2wpoNhsqUr7nPot9.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता (Kolkata) स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी जिसकी स्थापना 1950 में कोलकाता की मदर टेरेसा (Mother Teresa) ने की थी, ने आज अपनी संस्थापक मदर टेरेसा यानि कोलकाता की सेंट टेरेसा (saint teresa) की 113वीं जयंती मनाई। मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of Charity) कैथोलिक चर्च में एक धार्मिक समुदाय जो सामाजिक वर्ग, पंथ या धर्म से परे, सबसे गरीब लोगों की सेवा के लिए समर्पित है। अनाथों, परित्यक्त बच्चों, बुजुर्गों, मानसिक या शारीरिक विकलांग लोगों सहित समाज के कुछ हाशिए पर रहने वाले सदस्यों की भलाई में योगदान के लिए जाना जाता है।