New Update
/anm-hindi/media/media_files/p8JaE8cYuQMTi6wJk8Dx.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) जिले के हाबरा (Habra) में आये 10 सेकेंड के बवंडर ने तबाही मचा दी। तूफान में कई घर और पेड़ क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बवंडर का मूलतः का- शीपुर पंचायत इलाके में ज्यादा प्रभाव देखा गया। लोगों का दावा है कि इसमें कई घर कमोबेश क्षतिग्रस्त हो गये। बवंडर शांत होने के बाद भी इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)