IND Vs PAK: क्या ओवर्स में होगी कटौती?

आज 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे था, जिसे 90 मिनट तक बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया है। इसके बाद आज मैच (match) नहीं हो पाएगा, फिर कल खेला जाएगा। 

author-image
Sneha Singh
10 Sep 2023
overs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बारिश (rain) रुक चुकी है और कवर्स (covers) हटाए जा रहे हैं। ओवर्स कटने के लिए कट ऑफ टाइम (cut off time) शाम छह बजकर 22 मिनट था, यानी अब ओवर्स कटने शुरू होंगे। आज 20 ओवर्स के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात साढ़े 10 बजे था, जिसे 90 मिनट तक बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया है। इसके बाद आज मैच (match) नहीं हो पाएगा, फिर कल खेला जाएगा।