New Update
/anm-hindi/media/media_files/jN9pDDWQzdpoK4NYJouK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हार के बाद टीम इंडिया महीनेभर के रेस्ट पर है। इसके बाद अब टीम सीधे 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इस बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मैच को लाइव देखने के लिए एक प्लेटफार्म ने ऐलान कर दिया है कि वह इन मुकाबलों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि जियो सिम के अलावा दूसरी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स भी फ्री में हर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों का शेड्यूल
तारीख | मैच | बनाम |
12-24 जुलाई | 2 टेस्ट मैच | वेस्टइंडीज |
27 जुलाई-1 अगस्त | 3 वनडे मैच | वेस्टइंडीज |
3-13 अगस्त | 5 टी20 मैच | वेस्टइंडीज |