/anm-hindi/media/media_files/e8JfX90PpJUlbn38zQpa.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के पूर्व ओपनिंग जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बड़े ही अटपटे अंदाज में 50वें जन्मदिन की बधाई दी है। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर सिर के बल खड़े होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पोज देखकर लोग दांतों तले अपनी उंगली दबा लेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल।
Maidaan par jo aapne kaha , uska ulta hi kiya, toh aaj aapke iconic 50th birthday par toh aapko Shirshasana karke wish karna hi tha.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 23, 2023
Wish you a very happy birthday @sachin_rt Paaji , aap jiyo hazaaron saal , Saal ke din ho ek crore. #HappyBirthdaySachinpic.twitter.com/awvckIAqc9