/anm-hindi/media/media_files/MEJnLTSGvqxefVwZfdM3.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार बारबाडोस में खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। बारबाडोस में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आए अपडेट के अनुसार बारिश इस मैच में बाधा डाल सकती है। बारबाडोस में फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में बारिश की लगभग 60 प्रतिशत संभावना बताई जा रही है। पूरे मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी ने मैच के दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। अगर ये मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। रिजर्व डे पर भी 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।
Barbados hourly weather update for Saturday, June 29 : #INDvSA
— CricFollow (@CricFollow56) June 28, 2024
7.30PM PST: 57% chance of rain
9PM PST: 71% chance of rain
10PM PST: 55% chance of rain
11PM PST: 51% chance of rain
12AM PST: 45% chance of rain
1AM: 38% chance of rain#INDvSAFinalpic.twitter.com/VUx2Au4c80