/anm-hindi/media/media_files/ZoFQ5jpFl4Kf6lQ5Iv11.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। यह मुकाबला इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं और तैयारियों में जुट गई हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल या विराट कोहली को नहीं है बल्कि एक अन्य खूंखार बल्लेबाज को गेम चेंजर बताया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल में हरभजन ने चुनी अपनी प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग जोड़ी बनाया है। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी के लिए चुना है। इसके बाद चौथे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को चुना है। हरभजन ने पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)को चुना है। इसके बाद उन्होंने कहा कि छठे नंबर पर केएस भरत और ईशान किशन को लेकर अगर देखा जाए तो ईशान किशन एक गेम चेंजर प्लेयर हैं। उन्होंने कहा कि पहले में केएल राहुल को खिलाने की बात कर रहा था लेकिन वह चोट के चलते बाहर हो गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)